लखीमपुर खीरी। एलडीबी बैंक के लाखों के बकायेदार को भेजा जेल
लखीमपुर खीरी। सहकारिता एवं एलडीबी बैंकों के बड़े बकायेदारों पर प्रशासन शिकंजा कस रहा है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता सूर्य नारायण मिश्र से हाल ही में बड़े बकायेदारों की समीक्षा करके वसूली कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश जारी किए।
भूमि विकास बैंक धौराहरा के ग्राम हौकना मटेरा निवासी गया प्रसाद जो ₹338680 के बकाएदार हैं। बैंक के काफी प्रयासों के बावजूद बकाया धनराशि न चुकाना उन्हें महंगा पड़ गया।उप जिलाधिकारी धौराहरा धीरेंद्र सिंह ने सहकारिता कुर्क अमीन प्यारेलाल के जरिए उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 171 के तहत गिरफ्तारी का अधिपत्र(वारंट) -आरसी प्रपत्र 37 जारी किया। जिसमें उल्लेख किया है कि 23 नवंबर को मांग पत्र की तामिली के पश्चात भी उक्त धनराशि का भुगतान करने में गया प्रसाद ने असमर्थता व्यक्त की। जारी वारंट के क्रम में उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।
ओटीएस स्कीम का लाभ ले, बकाया रकम करे जमा : एआर
सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता सूर्य नारायण मिश्र ने बताया कि सहकारिता से जुड़े सभी बकायदा ओटीएस स्कीम का लाभ लेते हुए अपने देयकों का समय से भुगतान कर दें, अन्यथा बाध्य होकर विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए इसकी वसूली की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बकायेदारों को राहत प्रदान करते हुए ओटीएस स्कीम चलाई। जो बकायेदारों के लिए काफी राहत का काम कर रही है।
शाहनवाज गौरी
Initiate News Agency (INA), लखीमपुर खीरी