शाहजहाँपुर। मैरिज लान से जेवर चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना।
....... वधु के लिए लाए गए जेवर को उठा ले गए चोर
शाहजहाँपुर। आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला मिश्रीपुर स्थित गोल्डन मैरिज लान में चोरों ने दुल्हन के जेवरों पर ही हाथ साफ कर दिया। वर पक्ष की ओर से बारात में दुल्हन के लिए लाए हुए लगभग दो लाख के सोने के जेवर चोरी हो गए। चोर बाराती बनकर मैरिज लान में दाखिल हुआ और कमरे का ताला तोड़कर कर अंदर रखे जेवर का थैला चुराकर ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फुटेज का आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय काइयां निवासी रामदास गुप्ता की बेटी प्रिया गुप्ता की शादी मोहल्ला चौकसी निवासी प्रदीप गुप्ता के बेटे दीपक गुप्ता के साथ 9 मई को मिश्रीपुर में ही स्थित गोल्डन मैरिज लान में थी।
बारात में चढ़ावे के लिए वर पक्ष की ओर से वधू पक्ष के लिए जेवर लाया गया था जिसे मैरिज लॉन के कमरे में रखकर ताला लगा दिया गया। रात्रि लगभग 10 बजे चोर बाराती बनकर मैरिज लॉन में दाखिल हुआ। पहले उसने कमरे का ताला तोड़ा। उसके बाद जीने की तरफ झांक कर देखा कि कोई आ तो नहीं रहा है। इसके बाद जेवर भरा बैग लेकर फरार हो गया। जेवर चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया। वर एवं वधू पक्ष के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर थाना रामचंद्र मिशन पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने मैरिज लॉन में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो एक व्यक्ति चोरी करता हुआ देखा गया। पुलिस ने आरोपी की तमाम लोगों से पहचान कराई, पर सफलता हाथ नहीं लगी। प्रभारी निरीक्षक थाना राम चंद्र मिशन रवि कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर की पहचान कराने के प्रयास किया जा रहा है।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर