बिजनौर। ग्राम प्रधान पर सफाई कर्मचारी अशोक व सोनू ने लगाया पैर छूकर माफी मांगने व घरेलू काम कराने का आरोप।
........ ग्राम प्रधान के खिलाफ धामपुर थाने में दी नामजद तहरीर
बिजनौर। धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहड़ा के ग्राम प्रधान ऋषि पाल के खिलाफ लगाए ग्राम प्रधान हाय हाय के नारे ग्राम प्रधान ऋषि पाल पर सफाई कर्मचारी अशोक व सोनू ने घरेलू कार्य कराने व महीने में मोहर लगाने के नाम पर पांच ₹5000 मांगने का भी आरोप लगाया।
वही उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया सफाई कर्मचारी सोनू अशोक के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए ग्राम प्रधान ने पैर छूकर माफी मंगवाई वे महीने में मोहर लगाने के नाम पर पांच ₹5000 मांगने का भी आरोप लगाया इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने ग्राम प्रधान ऋषि पाल का पक्ष जाना तो उन ग्राम प्रधान ऋषि पाल का साफ कहना था मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं मैं आज सुबह 4:00 बजे अपने देहवते की दवाई लेने के लिए जौलीग्रांट गया था सोनू नामक सफाई कर्मचारी का फोन 8:00 बजे करीब मेरे पास आया था उन्होंने मुझसे यह पूछा था कि आप कहां हो मैंने बताया मैं जौलीग्रांट दवाई लेने के लिए आया हुआ हूं फिर मेरे पास मोबाइल पर एक फोटो आया इसमें सफाई कर्मचारी मेरे घर में से गोबर उठा रहे हैं ग्राम प्रधान का साफ कहना था मुझे फसाने की साजिश की जा रही है।
अमित कुमार ब्लॉक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ धामपुर बिजनौर
ज्ञापन देने वालों में दीपक देव अनिल कुमार अश्वनी कुमार उदय राज सिंह पाल ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर