Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। यज्ञ कर मनाई गई स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती की प्रथम पुण्यतिथि, संत और राज्य सरकार के कई मंत्रियों, नेताओं ने लिया भाग।

    देवबंद। राम मंदिर आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले और महाकालेश्वर आश्रम के मुख्य अधिष्टाता रहे ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    स्वामी ब्रहमानन्द सरस्वती की समाधि पर पुष्प् अर्पित करते स्वामी कालेन्द्रानन्द जी महाराज

    इस अवसर पर आयोजित यज्ञ आयोजन में जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वरा नन्द जी महाराज और स्वामी दीपांकर जी महाराज द्वारा आश्रम पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं से इस महान आत्मा की स्मृति में आयोजित यज्ञ में आहुति दिलवाई। कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु दत्त द्विवेदी, कैराना सांसद प्रदीप चैधरी, सहारनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चैधरी, सहारनपुर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेन्द्र सैनी, सुरेश चैहान, साध्वी प्राची समेत और संघ से जुडे कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हुए।

    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर जी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती का राम मंदिर आंदोलन मैं मुख्य योगदान रहा है और अलौकिक शक्ति के चलते आज भी विश्व में उनके लाखों अनुयाई हैं। इस अवसर पर राज्यमत्री सुभाष चंद शर्मा,  कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन चैधरी राजपाल सिंह, मुजफ्फरनगर के पूर्व जिला अध्यक्ष देवव्रत त्यागी, किसान संघ के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील,त्रिवेणी शुगर मिल यूनिट के हेड पुष्कर मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट संदीप शर्मा,पंडित रोहित कौशिक, नगर पालिका के ईओ धीरेंद्र कुमार राय,भाजपा नेता प्रिंस त्यागी, सोनित कश्यप, भाजपा जिला मंत्री विपिन भारतीय, भाजपा नेता नितिन गुप्ता, सभासद मनोज सिंघल आदि लोग उपस्थित रहे।

    वही, प्रशासन ने ईद तथा स्वामी जी की पुण्य तिथि पर आने वाले विशेष अतिथियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चाकचैबंद बंदोबस्त किए थे। एसपी देहात सूरज राय, एसडीएम दीपक कुमार, एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा, पैरामिलिट्रि फोर्स, पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ मौके पर उपस्थित रहे।

    शिबली इकबाल

    Initiate News Agency (INA), देवबंद

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.