शाहजहांपुर। सपा गरीबों की रोजी रोटी छीनना बर्दाश्त नहीं करेगी : तनवीर खाँ
शाहजहांपुर। बहादुरगंज में रिक्शा स्टैंड के पास जो रोड पटरी पर फड़ लगाकर अपनी रोजी-रोटी चलाते थे कुछ दिन पूर्व नगर निगम व प्रशासन द्वारा उनको वहां से हटा दिया गया था। गुरुवार को सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में सभी फड़ व्यापारी व छोटे व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर उनसे मांग कर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि इनको यहां से हटाकर इनकी रोजी रोटी ना छीनी जाए यह रोड पटरी पर फड़ वाले छोटे व्यापारी 40 45 वर्षों से लगभग बहादुरगंज में ही किनारे पर फड़ लगाते चले आए हैं और कहा पहले इनका कहीं दूसरे स्थान पर तत्काल इंतेजाम कराया जाए तब इनको रिक्शा स्टैंड के पास से हटाया जाए ताकि इन छोटे व्यापारियों की रोजी रोटी चल सके वरना समाजवादी पार्टी गरीबों की रोजी रोटी छीनने को बर्दाश्त नहीं करेगी तभी जिलाधिकारी ने सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान के सामने नगर निगम के नगर आयुक्त को फोन किया और जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया के जेल के पीछे वाले स्थान पर फड़ लगाने वाले छोटे व्यापारी वहां अपना फड़ लगा सकते है जिससे उनकी रोजी-रोटी चल सके।और सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने जिलाधिकारी से मांग की और कहा कि शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण के नाम पर किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव ना किया जाए बगैर किसी भेदभाव के ही अतिक्रमण चलाया जाए।
इस मौके पर सपा यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मुजम्मिल खान, अशोक कुमार, आसिफ, रमेश, अशरफ, रवि कुमार, संजीव कुमार, इस्तेखार, रशीद, मुमताज, किशन कुमार, किशोर, रामदास, विकास, जहीर, अदनान, रेहान, नसीर खान, सत्तार, मुमताज, राजेश कश्यप, दिनेश, अशोक कुमार शुक्ला, आरिफ खान, रामदास मटर वाले,गुड्डू मटर वाले, रिजवान, शैलेंद्र कुमार, शाहनवाज़ आदि मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर