शाहजहाँपुर। नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
शाहजहाँपुर। नगर आयुक्त संतोश कुमार शर्मा ने प्रातःकाल नगर क्षेत्र में निकलकर हद्दफ चौकी, मक्कू बजरिया, बाडुजई प्रथम, तेलटंकी एवं अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर सफाई की स्थिति को देखा व क्षेत्रों में स्वच्छता कमिर्यों के द्वारा किये जा रहें सफाई के कार्य को अपनी देख रेख में कराया।
नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छता के दृश्टिगत् नगर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के के लिये सफाई के कायर् को प्रतिदिन प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने हेतु संबन्धित अधिकारियों कमर्चारियों को निदेर्षित किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा मक्कू बजरिया में दिन में स्ट्रीट लाइट जलती पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त कर संबन्धित को निदेर्षित किया गया कि दिन में स्ट्रीट लाइटें न जलती पायें जायें। इस मौके पर क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंष कुमार दीक्षित व कमर्चारीगण तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर