लहरपुर\सीतापुर। संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
लहरपुर\सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के लहरपुर सीतापुर मार्ग पर एचएमएच डिग्री कॉलेज से सटी हुई ग्राम राजापुर से होकर निकलने वाली छोटी नहर में एक 20 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजापुर निवासी सुरेश पुत्र छोटेलाल उम्र 20 वर्ष का गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर मौजूद परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीते बुधवार को रात लगभग 8:00 बजे मृतक सुरेश को उसके मित्र रामगोपाल पुत्र मोहनलाल व चैतू पुत्र पुट्टी लाल निवासी राजापुर अपने साथ लेकर कहीं गए थे।
तब से लेकर सुबह तक सुरेश के वापस ना आने पर उसकी तलाश की गई तो राजापुर नहर में शव मिलने की सूचना मिली वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो मृतक सुरेश के मित्र चैतू के घर सुरेश की साइकिल व टॉर्च भी बरामद हुई है। प्रत्यक्षदर्शी यह भी बताते हैं कि मृतक सुरेश की गर्दन पर नाखूनों के निशान भी पाए गए हैं जबकि मामले की जांच में जुटी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह ने बताया पीड़ित पक्ष की तरफ से किसी प्रकार की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
शाबान अली
Initiate News Agency (INA), तम्बौर/सीतापुर