Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। आप ने नगर निगम में फैले भषटाचार के खिलाफ डी एम ने नगर आयुक्त को जांच के आदेश दिए, नेहा शर्मा

    कानपुर। आम आदमी पार्टी गोविन्द नगर के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश सिहवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कानपुर नगर की जिला अधिकारी नेहा शर्मा से जिला अधिकारी कार्यालय में मिलकर एक शिकायतीपत्र देकर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के जोनल स्वास्थ अधिकारी अरविंद यादव के खिलाफ लगे आरोप की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जोन कार्यालय में कूड़ा उठाने के लिए डीज़ल की पर्ची बनाने के नाम पर नाला सफाई के नामपर, लापरवाह सफाई नायक व सफाई कर्मी से लेट आने के नाम पर अवैध रूप से वसूली के नाम पर नाला सफाई मानक के अनुसार ‌न होने पर उसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 

    जिला अधिकारी ने नगर निगम के नगर आयुक्त को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए उधर नगर निगम के पार्षदों में पूर्व उपसभापति नवीन पंडित, वार्ड 67की पार्षद दीपा दि्वेदी , अनिल वर्मा ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री, सहित कानपुर मंडल के प्रभारी मंत्री /लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की । आप के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को कहा कि यदि वषों से जमे आधिकारि को शीघ्र न हटा या गया तो सड़कों पर उतर कर न्याय मांगेगा। जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जांच आने के बाद दोषी व डीजल की पर्ची का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ न दण्डनातमक कार्यवाही की जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से संदीप शुक्ल आशीष जैन रमेश सिहवानी गोपाल सक्सेना निशा निगम जयंती यादव सिमरजीत कौर श्रदा चौधरी हरीश कुमार नवदीप सिंह करीम अहमद मुशीर अहमद प्रियंका ठाकुर टोनी सिंह नरेंद्र झा गगन दीप कौर आदि उपस्थित थे।

    इब्ने हसन ज़ैदी

    Initiate News Agency (INA) , कानपुर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.