देवबंद। के एल जनता इंटर कालेज में देवी दयाल गर्ग के आरएसएस के नगर सहसंचालक बनने पर किया गया स्वागत
देवबंद। के एल जनता इंटर कॉलेज के उपप्रबंधक देवीदयाल गर्ग का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवबंद नगर सह संघचालक बनने पर कॉलेज में भावपूर्ण स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कालेज प्रबंधक दीपक राज सिंघल प्रधानाचार्य राजकुमार, श्रवण सिंघल, पंकज त्यागी, अनुपम वशिष्ट एडवोकेट, अरुण सिंघल, संजय धीमान, शिवम सिंघल, ईश्वर सिंह, बलदेव शर्मा, अभिलाष शर्मा, ने अंग वस्त्र पहनाकर एवं बुके देकर देवी दयाल गर्ग का स्वागत अभिनंदन किया।
![]() |
के एल जनता इंटर कालेज में स्वागत समारोह में बोलते देवीदयाल गर्ग |
इस अवसर पर प्रबंधक दीपक राज सिंघल ने कहा की देवीदयाल गर्ग बचपन से ही संघ से और हमारे कॉलेज से जुड़े हुए हैं वर्तमान में वह प्रबंध समिति के उप प्रबंधक हैं उनका नगर सह संघचालक जैसे दायित्व पर मनोनयन कॉलेज के लिए गर्व का विषय है उन्होंने देवीदयाल गर्ग को हर तरह का सहयोग करने का कालेज प्रबंधन की तरफ से आश्वासन दिया। देवी दयाल गर्ग ने कहा कि यह एक जिम्मेदारी का पद है 2025 में संघ का शताब्दी वर्ष है उसकी तैयारी के लिए हम सबको मिलकर काम करना है उन्होंने कहा की पुराने लोगों को सक्रिय करना एवं नए लोगों को संघ से जोड़ना यही संगठन का निर्देश है उन पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगें।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद