Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। राहगीरों के लिए प्याऊ लगाकर पहुंचाई राहत।

    कानपुर। हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति कानपुर के सेवादारों के द्वारा महानगर के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी के मौसम में शीतलजल की सेवा हेतु हरे माधव प्याऊ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोविन्द नगर, बर्रा, गुजैनी, दबौली में शरबत पीने के लिए छोला चावल का भी वितरण किया। 

    इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश सिहवानी गोपाल सक्सेना आशीष जैन विकास फेरवानी राजेश तलवार, मुस्कान खंडेलवाल रामेश्वर सिंह रामपाल सिंह ब्रजेश उपाध्याय दयाल सिंह , निशा निगम जयंती यादव सिमरजीत कौर श्रदा चौधरी आदि मौजूद थीं।दयाल सिंह ने बताया कि कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में गुमटी नम्बर 5, गोविन्द नगर, बर्रा, पी रोड़, रेलवे स्टेशन, मेजर सलमान खान बस स्टैंड टाट मिल पर हरे माधव प्याऊ शुरू किया जाएगा।

    इब्ने हसन ज़ैदी

    Initiate News Agency (INA) , कानपुर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.