देवबंद। भारतीय किसान युनियन (तोमर गुट) ने उठाई किसानो की समस्याऐं।
....... बोले: मांग पूरी नही होने पर करेगें आन्दोलन
देवबंद। भारतीय किसान युनियन (तोमर गुट) ने बुधवार को किसानो व जनहित की समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन एसडीएम दीपक कुमार को सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने समस्याओं का समाधान न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।
![]() |
उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने जाते भाकियू (तोमर गुट) के पदाधिकारी |
बुधवार को एसडीएम दीपक कुमार को सौंपे ज्ञापन में संगठन ने हाल ही में आई आंधी से किसानो की फसले खराब होने तथा पेड टूटने का मुआवजा दिए जाने बिजली का बिल जमा ने होने की स्थिति में किसानो की टयूबवैल का कनेक्शन नही काटे जाने और बिलो की अदायगी किस्तो के रूप में किए जाने, बिजली चैकिंग के नाम पर क्षेत्र के लोगों का उत्पीडन नही करने, बिजली चैकिंग का समय सेवेरे 10 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किए जाने की मांग की है। साथ ही किसानो को गन्ना भुगतान कराने और सडकों को ठीक कराने की मांग की। तथा चेतावनी दी की यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नही हुआ तो आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में जिला महांमत्री हाजी अब्बास अली, कलीम गौड, युसूफ गौड, फरमान, अथर नकवी, शहजाद मलिक आदि किसान शामिल रहे।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद