बिजनौर। लव जिहाद पर बनी फिल्म दा कन्वर्जन को देखने के लिए हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन कर जागरूक।
बिजनौर। लव जिहाद पर बनी फिल्म दा कन्वर्जन को देखने के लिए जागरूक का अभियान जगह जगह जारी है इसी क्रम में आज बिजनौर के शेरकोट में राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा सेना के द्वारा मंडल संयोजक मुरादाबाद अमिष रस्तौगी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में रैली निकलते हुए जगह जगह हिन्दू समाज लोगो से लव जिहाद के प्रति आंख खोलने वाली इस फ़िल्म को देखने के लिये आग्रह किया। और सभी स्थानीय सिनेमाहॉल संचालको से आग्रह किया कि सभी संचालक इस फ़िल्म को प्रमुखता से दिखाए।
![]() |
अमिष रस्तौगी (राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा सेना,मण्डल संयोजक मुरादाबाद) |
शेरकोट में पहुँचे मण्डल संयोजक अमिष रस्तौगी ने कहा कि किसी को भी यदि फ़िल्म को देखने मे आर्थिक रूप से परेशानी है तो राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा सेना अपनी तरफ से नि:शुल्क टिकट व यातायात की व्यवस्था करा कर दिखाने के लिए तैयार है।
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर