बागपत। अग्निश्मन विभाग द्वारा स्कूलों मे चलाया चेकिंग अभियान, अधिकांश स्कूल नही कर रहे मानक पूरा।
........... अग्निश्मन विभाग के द्वारा तैयार कराये जा रहे नोटिस
बागपत। बीते 5 मई को चाँदीनगर मे स्कूल परिसर मे छात्र की मौत के बाद से शिक्षा विभाग के साथ साथ अग्निश्मन विभाग भी हरकत मे आ गया है। जिसके चलते बड़ौत क्षेत्र मे अग्निश्मन विभाग के द्वारा स्कूलों मे फायर फाइटिंग की व्यवस्थाओ को चेक किया गया ओर ज़ो स्कूल मानक पूरा नही कर पा रहे उनके विरुद्ध नोटिस जारी करने की तैयारी मे विभाग ने कमर कस ली है। डीएम राजकमल यादव के निर्देशों के बाद अब स्कूलों की खामियों पर प्रसाशन की नजर बनी हुई है और स्कूल पर ताबड़तोड़ छापेमारी व कार्रवाही के चलते स्कूल संचालको मे हड़कंप मचा हुआ है। बड़ौत FSO दुष्यंत कुमार ने बताया के आशिकांश स्कूल मनको को पूरा नही कर पा रहे है ऐसे स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाही के लिये रिपोर्ट को भेजा गया है FSO के निरिक्षण के बाद से स्कूल संचालको मे हड़कंप मचा हुआ है।
![]() |
दुष्यंत कुमार ( एफ.एस.ओ ) |
FSO दुष्यंत कुमार ने बताया।
जितने भी स्कूल है जिला अधिकारी के द्वारा आदेश दिया गया है की सभी स्कूलों नको चेक किया जायेगा क्या व्यवस्थाएं है ओर क्या होनी चाहिए माउन्ट लीटेरा स्कूल मे अग्निशमन की व्यवस्था संतोष जनक पाई गयी ज़ो अन्य स्कूल है वो मानक पुरे नही कर रहे ज़ो कमिया पाई गयी है उनके लिये नोटिस बनाये गए है। रिपोर्ट प्रेषित की जाएंगी ये कमिया है मानक पुरे नही हो पा रहे है।
आशीष त्यागी
Initiate News Agency (INA), बागपत