नालंदा\बिहार। मुकेश साहनी का कार्यकर्ताओं ने बिहार शरीफ़ कारगिल चौक के पास किया ज़ोरदार स्वागत
नालंदा\बिहार। नवादा जाने के क्रम में VIP प्रमुख मुकेश साहनी का कार्यकर्ताओं ने बिहार शरीफ़ कारगिल चौक के पास फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया।
इस दौरान बेरोज़गारी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है, BPSC PT पेपर लीक मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की और यह भी कहा कि पहला मौक़ा जब इतने बड़े इम्तेहान में इस तरह का पेपर लीक का मामला दुर्भाग्य की बात है।सरकार को इस पर गंभीर होने की जरूरत है।
मुकेश साहनी, पूर्व मंत्री VIP अध्यक्ष, बिहार
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार