Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बागपत। बीवी के महंगे खर्चे पूरे करने को युवक बना अपराधी।

    बागपत। दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले युवक को रेलवे पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि चोर  अपनी बीवी के महंगे खर्चे पूरे करने के लिए ही मोबाइल चोरी किया करता था। चोर के पास से चोरी किये गए 4 मोबाइल भी बरामद हुए हैं।

    दरअसल, दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में भीड़भाड़ का लाभ उठाकर यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले एक चोर को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जीआरपी एसओ बड़ौत चतुर सिंह द्वारा लगातार मिल रही चोरियों की शिकायत को लेकर टीम गठित की थी। बड़ौत रेलवे स्टेशन पर की जा रही चेकिंग के दौरान इस चोर को आखिरकार पकड़ लिया गया। पकड़ा गया शातिर चोर तालीम पुत्र मोमिन, भडल थाना दोघट का रहने वाला है। पकड़े गए चोर के पास से ₹25000 कीमत का एक तथा ₹45000 कीमत के अन्य तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद जीआरपी एसओ चतुर सिंह ने बताया कि इसकी 2 माह पहले ही शादी हुई थी। यह एक ईंट भट्टे पर कार्य करता है। अपनी बीवी के महंगे खर्च पूरे करने के लिए इसने यह चोरी का रास्ता अपनाया। ट्रेनों में भीड़ भाड़ का लाभ उठाकर यह यात्रियों के मोबाइल चोरी किया करता था। इसके पास से चोरी किए गए चार मोबाइल बरामद हुए हैं।

    आशीष त्यागी

    Initiate News Agency (INA), बागपत

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.