Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बिजनौर। आरोपी को मुरादाबाद पेशी पर ड्यूटी के दौरान बरती गई लापरवाही में एसपी बिजनौर ने मुख्य आरसी अशोक कुमार को किया निलंबित

    ............ मुख्य आरक्षी 29 स0पु0 अशोक कुमार, पीएनओ 90730493। नियुक्ति गणना मोहर्रिर पुलिस लाईन बिजनौर

    बिजनौर। क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बिजनौर की जॉच आख्या दिनॉक 06.05.2022 में आरोपित तथ्य दिनॉक 05.05.2022 को हे0कां0 अशोक कुमार उपरोक्त द्वारा गणना मोहर्रिर के पद पर तैनात के दौरान जिला कारागार बिजनौर में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध फईम उर्फ एटीएम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम उमरी कलां थाना कांठ जनपद मुरादाबाद के सम्बन्ध में न्यायालय ए0डी0जे0 द्वितीय जनपद मुरादाबाद में नियत तिथि में पेशी हेतु पूर्व में भी आरक्षी 149 ना0पु0 राहुल कुमार एवं आरक्षी 510 ना0पु0 दिनेश चन्द्र की ड्यूटी लगाने के तथा पुनः दिनॉक 05.05.2022 को उक्त आरक्षियों की ड्यूटी पेशी हेतु। 


    लगाने के फलस्वरूप अपने कर्तव्यपालन के प्रति बरती गयी लापरवाही एवं कार्य के प्रति उदासीनता के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा मुख्य आरक्षी 29 स0पु0 अशोक कुमार उपरोक्त को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।

     दिनेश कुमार प्रजापति 

    Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.