देवबंद। नगरपालिका परिषद की और से मौहल्ला फौलादपुरा में लगाई गई ठंडे पानी की मशीन
.......... अरशद सिद्दीकी के प्रयासों से लगी ठंडे पानी की मशीन।
देवबंद। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रचार मंत्री और पशु पक्षी प्रेमी व् समाजसेवी अरशद सिद्दीकी के प्रयासों से मोहल्ला फोलाद्पुरा बस स्टैंड रोड पर ठंडे पानी की मशीन लगाने के लिए मोहल्ला के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र जमाल अंसारी का आभार जताया।भीषण गर्मी के कारण राहगीरों और आम लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए अरशद सिद्दीकी के निरंतर प्रयासों के बाद मंगलवार मोहल्ला फोलाद्पुरा नीम वाली मस्जिद के बाहर नगर पालिका परिषद द्वारा ठंडे पानी की मशीन लगाई गई।
इस दौरान चेयरमैन के प्रतिनिधि जमाल अंसारी ने कहा कि लोगों की सेवा करना बहुत नेक काम है, इस गर्मी के मौसम में ठन्डे पानी की मशीन लगने से यहाँ के दुकानदारों और राहगीरों के साथ आम लोगों को राहत मिलेगी। इस मौके पर अरशद सिद्दीकी ने जमाल अंसारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में ठंडे पानी की मशीन की बहुत जरूरत है, जिसके बाद हमने नगर पालिका परिषद से इसकी मांग की और जमाल अंसारी ने इसे गंभीरता से लिया और इस काम को प्राथमिकता के तौर पर किया।उन्होंने सभासद शान खान का भी शुक्रिया अदा किया। इस दौरान अंसार सिद्दीकी, मुस्तकीम कुरैशी, मोहम्मद लबीब, नावेद सिद्दीकी, वजाहत अनवर प्रिंस, डॉ. आजम, मोहम्मद आरिफ, विशाल पंडित, विनय मित्तल, राजेंद्र, डॉ. मेहताब आजाद, नावेद अंसारी, वाजिद अली, जुबैर खान, फरागत खान, राजेंद्र भटनागर और मोहल्ला के अन्य लोगों ने जमाल अंसारी, शान खान और अरशद सिद्दीकी का शुक्रिया अदा किया।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद