लहरपुर\सीतापुर। दीवार गिरने से घर वाले बचे, बकरी की मौत
लहरपुर\सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर फार्म मजरा बेनी सराय में, कल शनिवार देर रात आये आंधी तूफान में एक पक्की दीवार गिर जाने से जहां परिजन बाल-बाल बच गए वहीं दीवार के नीचे दब जाने से एक बकरी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसुमावती पत्नी तुलसी अपने परिवार के साथ छप्पर के नीचे सो रही थी, तभी देर रात तेज हवाओं के साथ आए तूफान के चलते जाग गए और छप्पर को हिलता हुआ देखकर छप्पर के नीचे से बाहर आंगन में चले आए, इसी बीच तेज हवाओं के चलते पक्की दीवार छप्पर सहित गिर गई।
दीवार की गिर जाने से जहां उनके घर गृहस्ती का रखा सारा सामान दीवार के नीचे दब गया वहीं छप्पर के नीचे बंधी बकरी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर आज रविवार को राजस्व निरीक्षक बीडी यादव, लेखपाल बाल गोविंद ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया।
शाबान अली
Initiate News Agency (INA), तम्बौर/सीतापुर