देवबंद। दहशत फैलाने वाले बाइक सवार नहीं चढ़े पुलिस के हत्थे।
देवबंद। तलहेड़ी बुजुर्ग बस स्टेंड पर बाइक सवार युवकों द्वारा दहशत फैलाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि पुलिस ने युवकों का पीछा भी किया। लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े। हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है।सोमवार की दोपहर बाइक पर सवार कुछ युवक हाथों में हथियार लेकर बस स्टेंड पर दहशत फैला रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक वहां से भाग खड़े हुए।
]सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने साखन नहर तक उनका पीछा भी किया। लेकिन कोई भी हत्थे नहीं चढ़ सका। हालांकि मामले में तलहेड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने इस प्रकार की कोई भी घटना होने से इंकार किया है। कई स्कूल आसपास हैं। दोपहर में छुट्टी होने पर अधिक भीड़ रहती है। व्यवस्था बनाने को पुलिस वहां मौजूद रहती है। इस दौरान कोई छात्र पुलिस को देख स्वयं भागा तो इसकी जानकारी नहीं है। स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ संबंधी भी कोई मामला होने से उन्होंने इंकार किया है।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद