शाहजहांपुर। कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया उमंग मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन।
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज खिरनी बाग रामलीला मैदान में अटल बिहारी वाजपेई उमंग मेला एवं प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों में जो बच्चे बाहर घूमने के लिए नहीं जा पाते हैं उनके लिए यह मेला बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर की साझी शहादत और साझी विरासत को लेकर यह मेला अपना अहम स्थान रखता है। आज खिरनी बाग रामलीला मैदान में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मेला आयोजक कमेटी ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इसके बाद सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर उमंग मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे मेलो और प्रदर्शनीओ के विकास के लिए कार्य कर रही है जिनमें हथकरघा उद्योग और क्षेत्रीय चीजों को बढ़ावा दिया जाता है।
इस मेले में कुटीर उद्योग के साथ-साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों का भी प्रबंध किया गया है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मेले के विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र पाल सिंह यादव ने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन के लिए आयोजक मंडल धन्यवाद के पात्र हैं क्योंकि इस मेले में बच्चे झूलों के साथ-साथ अन्य मनोरंजक संसाधनों का उपयोग ही करते हैं। इस अवसर पर मेला आयोजक कमेटी के प्रमुख ज्ञानेंद्र यादव ने बताया कि मेले में खुर्जा की क्राकरी, राजस्थान की कुर्तियां, बंगाल की साड़ी, फिरोजाबाद की चूड़ियां, सहारनपुर का हैंडीक्राफ्ट आदि के स्टाल लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए ब्रेक डांस फिल्म नाउ ज्वाइंट व्हील बैगन ट्रेन आदि अन्य छोटे झूले भी लगाए गए हैं। इस अवसर पर मेला आयोजक कमेटी के विजय कुमार, राजीव मिश्रा, अजय दिक्षित, संजय गुप्ता आदि ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर