शाहजहाँपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा जिला विद्यालय यान परिवहन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा जिला विद्यालय यान परिवहन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों में नोडल टीचर एवं सड़क सुरक्षा क्लब का नये सिरे से गठन करते हुए सूची जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से समिति को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा विद्यालयों में विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक भी कराने के निर्देश दिये गये जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी ए०आर०टी०ओ०, पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी आमन्त्रित करने के निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि यथा सम्भव ई-रिक्शा में स्कूली बच्चों का परिवहन न किया जाये। उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग को अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न विद्यालयों के बाहर स्कूटी व अन्य वाहनों से आने वाले बच्चों की जांच करना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने बिना मानक / बिना फिटनेस के संचालित स्कूली वाहनों को पाये जाने पर चालान / बन्द करने के सख्त निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने गुड सेमेरिटन (नेक आदमी के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा विज्ञापन निकालने के निर्देश दिया। विद्यार्थियों के परिवहन हेतु अनुरक्षण व्यय का वर्ष 2022-23 हेतु प्रस्तावित किराया सूची पर चर्चा की गयी जो कि (00 से 5 किलोमीटर) = 804 रू0, (05 से 10 किलोमीटर) =1554रू0 (10 किलोमीटर से अधिक) =1929रू0 निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा 10 करोड़ रु० से अधिक के सड़क निर्माण सम्बन्धी परियोजनाओं से अनिवार्य किये गये थर्ड पाटी ऑडिट हेतु 25 प्रतिशत राशि से रोड सेफ्टी के कार्य कराने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। सार्वजनिक सेवायान से दुर्घटना के मामलों में लम्बित 8 प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिये । इस सम्बन्ध में एस०के० वर्मा, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ०प्र०रा०स० परिवहन निगम द्वारा अवगत कराया गया कि 5 प्रकरण लोक अदालत में रखे गये हैं जिनकी 14.05.22 को समाप्त होने की सम्भावना है। टी सरवरण, सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी (यातायात) द्वारा पुनः निर्देशित किया गया कि स्कूली वाहनों को मानक के अनुरूप होने पर ही संचालित किया जाये यथा वाहन की खिड़की पर 5 सेमी के अन्तरात पर रॉड, अग्निशमन यन्त्र, स्पीड गवर्नर, आदि अवश्य लगा हो।
बैठक में टी सरवरण, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी (यातायात) एस०एस०यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी आरती सिंह, सी०टी०ए०ओ० नगर निगम,एस०के०वर्मा, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ०प्र०रा०स०परिवहन निगम यातायात निरीक्षक आर०पी० सिंह, देवेन्द्र कुमार, राज्य कर सतेन्द्र कुमार स्वास्थ्य विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय,के०पी० मिश्रा, लोक निर्माण विभाग, आकाश दीक्षिक, एन०एच०ए०आई०, आर०के० सिंह, नोडल उच्च शिक्षा, विचिन अग्रवाल, अवतार सिंह राणा,सचिन बाथम, सहित विभिन्न स्कूलों के लगभग 36 प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर