अयोध्या। हाईवे पर भीषण दुर्घटना, कंटेनर में पीछे से घुसी डीसीएम।
अयोध्या। जनपद में थाना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर हुआ भीषण दुर्घटना। कंटेनर में पीछे से घुसी डीसीएम। डीसीएम चालक बुरी तरीके कंटेनर और डीसीएम के बीच में फंसा। स्थानीय लोगों ने डीसीएम चालक को निकालने का प्रयास। पुलिस मौके पर मौजूद। अयोध्या कोतवाली के लखनऊ गोरखपुर हाईवे के बूथ नंबर 4 पर हुआ हादसा।
हाईवे पर बूथ नंबर 4 के पास एक कंटेनर से पीछे से आ रही डीसीएम उसके साइड में जा घुसी। जिससे उसका चालक का पैर फस गया और डीसीएम का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। यातायात बाधित हो गया सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक तथा चौकी प्रभारी रायगंज मौके पर पहुंचे। चालक को निकलवा कर पीआरवी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है चालक निकलने के बाद बेहोश हो गया उसका नाम पता नहीं चल सका क्योंकि वाहन स्वामी के माध्यम से सूचना दी गई है। चालक के दाहिने पैर में चोट है यातायात व्यवस्था उन्हें प्रारंभ कराई गई।
देव बक्श वर्मा
Initiate News Agency (INA), अयोध्या