शाहजहांपुर। सरकार की महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: जिलाधिकारी
......... जिलाधिकारी ने हर घर जल योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे ओवरहेड टैंक का औचक निरीक्षण किया
......... निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी गति को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम महू दुर्ग विकासखंड सिंधौली तहसील पुवायां में हर घर जल योजना अंतर्गत बनाए जा रहे ओवरहेड टैंक का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी गति को देखकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था से जवाब तलब करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर कार्यदाई संस्था का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं पाया गया कार्य भी संचालित नहीं था, फर्म द्वारा प्रगति पर ध्यान ना दिए जाने पर जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कार्यस्थल पर सिर्फ ट्यूबवेल बोरिंग का कार्य पूर्ण किया गया है जो कि डीपीसी बाल से ऊपर है , निर्माण की गई बाउंड्री लेबल में नहीं थी पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि बाउंड्री वॉल के कार्य करने से पूर्व कार्यदाई संस्था मै0 एनसीसी द्वारा कार्यस्थल को समतल नहीं किया गया जिस कारण बाउंड्री वाल में डीपीसी एवं कॉपिंग लेवल में आसमानताएं आ गई है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि निरीक्षण उपरांत फर्म को इसे ठीक करने हेतु पूर्व में भी अवगत कराया गया है परंतु फर्म द्वारा अभी तक इसका अनुपालन नहीं किया गया फर्म द्वारा अनुपालन ना होने के कारण प्रस्तुत बीजक में उक्त हेतु दी जाने वाली शत-प्रतिशत धनराशि भी रोकी गई है।
जिलाधिकारी ने कहां की सरकार की महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना को ससमय पूर्ण किया जाय। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम सैनी सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर