कन्नौज। स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ गोशालाओं में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे इसके लिए एसडीएम ने निरीक्षण कर वंहा की हकीकत परखी।
कन्नौज। तिर्वा एसडीएम गरिमा सिंह ने ठठिया व भुन्ना पीएचसी का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान ठठिया में बने पीएचसी में तैनात मेडिकल आफिसर कई दिनो से गैरहाजिर चल रहे।एसडीएम द्वारा सही जानकारी न मिलने पर उन्होंने इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी।
![]() |
गरिमा सिंह एसडीएम तिर्वा कन्नौज |
इसके साथ ही एसडीएम ने ठठिया कस्वे में बनी गोशाला का निरीक्षण किया।गोशाला में दो गोवंश बीमार मिलने पर केयरटेकर को फटकार लगाते हुए पशु चिकित्सक को बुलाकर उनका उपचार कराया।
रहीश खान
Initiate News Agency (INA), कन्नौज