Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बरेली। पत्रकार माँग दिवस पर राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन।

    ........ सात सूत्रीय माँगो भरा ज्ञापन

    बरेली। खबर जिला बरेली से है जहां पत्रकार माँग दिवस को मुख्य रखते हुए पत्रकारों की तमाम मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जो राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत पत्रकारों के लिए कार्य कर रहा है के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन बरेली जिला अधिकारी के माध्यम से सौंपा गया जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग की गई है कि पत्रकारों एवं मीडिया संगठनों के प्रति असहिष्णु होना बंद करें एवं पत्रकारों के साथ अनुकूल माहौल बनाएं जिससे वह स्वतंत्र रूप से कार्य करते हुए लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर सकें। 

    ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सभी राष्ट्रीय पत्रकार संगठनों एवं उनके प्रतिनिधित्व के साथ प्रेस परिषद के स्थान पर मीडिया परिषद का गठन करें, केंद्रीय मीडिया प्रत्ययन समिति( सीएमएसी) और राज्य प्रत्यायन समितियों में सभी मान्यता प्राप्त राज्य व राष्ट्रीय पत्रकार संगठनों का प्रतिनिधित्व बहाल करें,  स्वतंत्र मीडिया में भय का माहौल पैदा करने के लिए पत्रकारों और मीडिया संगठनों पर हमले बंद किए जाए साथ ही हमलावरों पर पुलिस में मामले दर्ज किए जाए, केंद्र व राज्य स्तर पर पत्रकार संरक्षण अधिनियम लागू करो,  वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट एवं स्क्राइवर के लिए वेज रिवीजन मशीन भी बहाल करें, पीआईबी मान्यता नियमों में मनमाना और कठोर दिशानिर्देश वापस लें, कोरोना के कारण मृतक पत्रकारों के परिवारों को पर्याप्त राहत का भुगतान करें और उन्हें अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा के रूप में माने, रेलवे में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सभी रियायतें बहाल करें। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष शहज़ाद अली, महामंत्री मुकेश मोहन भारतीय, एजाज अहमद, शकील अंजुम, रियाज अली, अरविंदर सिंह मिक्की, संतोष लायल, कवि कश्यप, फहीम रजा ,अशफाक इदरीसी ,आदिल रजा, इमरान अहमद, अरशद, दुर्रेज अली, गीता शर्मा, नितिन ,फैजी, तरुण सूरी ,अनमोल वर्मा ,रईस खान ,कररे राजील ,तिरलोक पाल आदि उपस्थित रहे।

    ज़ुबैर खान

    Initiate News Agency (INA), बरेली 


    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.