शाहजहाँपुर। निगोही में पीएम आवास योजना में दलाली करने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका के घर पुलिस का छापा
........... पुलिस ने मौके से 50 से 60 लाभयर्थियो की पासबुक और सूची बरामद की
शाहजहाँपुर। लाख प्रयासों के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना में लूटखसोट नही रुक पा रही है। निगोही में कुछ दिन पहले पकड़े गए तीन दलालों को पुलिस ने पहले मौके से पकड़ा फिर सत्ताधारियों की सिफारिश पर उन्हें छोड़ दिया। नया मामला भी निगोही से प्रकाश में आया है, जहां पुलिस ने एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के घर छापा मारा तो वहां से 50 से 60 लाभयर्थियो की बैंक पासबुक और पीएम आवास सूची बरामद की। पुलिस आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गत दिवस निगोही पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाभयर्थियो से अवैध रूप से डरा धमका कर वसूली करने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में तीनों को पुलिस ने छोड़ दिया। मामला मीडिया में सुर्खियां बनी तो डीएम के आदेश पर विभागीय अधिकारियों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस जांच पडताज़ कर रही थी। सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली एक ब्यूटी पार्लर संचालिका पीएम आवास योजना के लाभयर्थियो से अवैध रूप से वसूली कर रही है। उनके पास लाभयर्थियो की बैंक पासबुक भी जमा है। सूचना के बाद पुलिस ने उक्त महिला के घर छापा मारा तो वहां तलाशी लेने पर 50 से 60 लाभयर्थियो की बैंक पासबुक और पीएम आवास योजना के लाभयर्थियो की नाम सूची बरामद हुई। पुलिस ने पूछताछ के लिए महिला को भी हिरासत में लिया है।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर