Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। एक दिन में बाइक चोरों ने की दो बाइक चोरी, पुलिस की सक्रियता को बताया धता।

    ............ कचहरी गेट से चोरी हुई बाइक थाना भोपा से हुई बरामद

    देवबंद। पुलिस की सक्रियता को धता बताते हुऐ बाइक चोरों ने बलजीत कॉलोनी से सैनी समाज के अध्यक्ष व किरयाना एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य राजू सैनी की दुकान के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। वहीं,कचहरी गेट से चोरी हुई बाइक को भोपा पुलिस ने बरामद कर लिया।नगर के मजनूवाला रोड स्थित बलजीत कॉलोनी निवासी राजू सैनी ने कॉलोनी के बाहर प्रोविजन स्टोर खोला हुआ है। 

    सीसीटीवी फुटेज में आया बाइक चोर लाल घेरे में

    बुधवार की सुबह चोरों ने दुकान के सामने खड़ी राजू की बाइक को चोरी कर लिया। उक्त चोर ने पहले दुकान में आकर सामान भी खरीदा। जो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है। वहीं, ईस्सपुर गांव निवासी मोनू बुधवार को कचहरी में अपने वकील से मिलने गया था। बाइक कचहरी गेट के बाहर खड़ी कर वह वकील से मिलने के लिए कचहरी के भीतर चला गया। वापस लौटा तो बाइक गायब मिली। जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। मोनू के मुताबिक कुछ समय बाद पुलिस से सूचना मिली कि उसकी बाइक भोपा में मिली है। वहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसके पास से बाइक बरामद हुई है।

    शिबली इकबाल

    Initiate News Agency (INA), देवबंद

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.