Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहाँपुर। मणिपुर से दिल्ली तक पच्चीस सौ किमी साइकिल राइडिंग पर निकले आरव।

    शाहजहाँपुर। मणिपुर से दिल्ली तक पच्चीस सौ किमी साइकिल राइडिंग पर निकले आरव का स्वागत आज सुबह मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन एवं साइकिल क्लब के द्वारा कैंट गेट पर किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए आर्डिनेंस क्लोथिंग फैक्ट्री के महाप्रबंधक अनूप शुक्ला ने कहा कि एक माह की अपनी यात्रा के दौरान आरव ने छह प्रांतो के तमाम शहरो को पार किया। अनेकानेक विभिन्न समाज और संस्कृतियों को आरव ने पास से देखा, यह वो अनुभव है जो आरव के साथ पूरी उम्र रहेगा, आज जहां इस उमर में बच्चे वीडियो गेम्स और कार्टून से चिपके रहते है, आरव का यह प्रयास अद्भुत है। 

    पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव ने आरव की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि अगला दौर साइकिल का है, जो इसे मित्र बनाएगा वही स्वस्थ रहेगा। आरव का शहर आना यहां के बच्चो को नई प्रेरणा देगा ऐसा प्रतीत होता है।आरव ने बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की याद में उसने यह यात्रा प्रारंभ की, यात्रा का प्रारंभ बिंदु वही है जहां नेता जी की आर्मी ने चौदह अप्रैल उन्नीस सौ पैतालीस को राष्ट्रीय ध्वज फहराया था, बचपन में दादा जी की कहानियां सुन सुन कर उसे नेताजी के बारे में पता चला। 

    इस अवसर पर मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल त्रेहन तथा साइकिल क्लब के गजेंद्र गंगवार के नेतृत्व में दोनो संगठनों के सदस्यो ने आरव एवम उसके परिवार के सदस्यो का फूल मालाओं से स्वागत किया। तत्पश्चात मोहित मेहरोत्रा के नेतृत्व में अनेक साइकिल राइडर आरव के साथ भारत माता की जयकारे लगाते हुए बंथरा तक गए और वहां से शुभकामनाये देकर आरव को विदा किया। इस अवसर पर डॉ. विकास पांडे, डा.विकास खुराना, अंबरीश शुक्ला, इंद्रजीत सचदेवा सहित अनेक लोग शामिल थे।

    फ़ैयाज़ उद्दीन 

    Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.