देवबंद। आरटीआई के तहत पासपोर्ट जांच के संबंध में मांगी सूचनाएं।
देवबंद। राष्ट्रीय अपराध जांच एजेंसी के यूपी मीडिया इंचार्ज मुमताज अहमद ने जनसूचना अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत कोतवाली में होने वाली पासपोर्ट की जांच के संबंध में जानकारी मांगी है। सोमवार को मुमताज अहमद ने आरटीआई के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से थाना में पासपोर्ट जांच के समय कोई सरकारी शुल्क निर्धारित है या नहीं, यदि है तो वह किस सरकारी कोष में जमा होता है, थाने में पासपोर्ट जांच के समय आवेदक से पुलिसकर्मी आठ सौ रुपये प्रति आवेदक ले रहा है।
जिसकी आवेदन को कोई रसीद भी नहीं दी जाती। जनवरी 2022 से मई माह तक थाना देवबंद में प्रतिमाह कितने पासपोर्ट की जांच हो चुकी है। पासपोर्ट की जांच आवेदक के घर जाकर की जाती है या उसे थाने में बुलाकर की जाती है सहित अन्य सूचनाएं मांगी है।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद