गया\बिहार। गया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, के के टाइगर सरगना प्रमुख सहित तीन अपराधी गिरफ्तार।
गया\बिहार। बिहार के गया जिले में उग्रवादियों के तर्ज पर अपराध को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विदित हो कि पिछले दिनों गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांके बाजार और इमामगंज में सड़क निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन और पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर जला डाला था।
आज अहले सुबह गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस अपराध से जुड़े तीन शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले में के के टाइगर गिरोह के सरगना प्रमुख छोटू चौधरी उर्फ नन्का उर्फ धनंजय चौधरी उर्फ केके टाइगर को दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार गया किया है।
एसएसपी गया
के के टाइगर गिरोह के अपराधियों ने जिले के कई थाना क्षेत्रो में अपराध को अंजाम दिया है, जिसमें गुरुवा, बांके बाजार, आमस, शेरघाटी, डोभी, रोशनगंज, शामिल है, इन थाना क्षेत्रों में इन पर कई संगीन मामले दर्ज हैं, इनकी गिरफ्तारी से जिले में अपराध पर लगाम लगेगा।
प्रमोद कुमार यादव
Initiate News Agency (INA), गया बिहार