Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। मेला पंडाल में हुआ शाम-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन

    •  तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चांद निकला.......... 
    • इश्क अगर एक तरफ हो तो सजा देता है............. ........

    देवबंद। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में शुक्रवार की रात्रि शाम-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें गजल गायकों ने एक से बढ़कर एक गजल सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस बीच कलाकारों के बीच गजलों का मुकाबला भी हुआ।शुक्रवार की रात्रि मेला पंडाल में आयोजित हुए शाम-ए-गजल कार्यक्रम का उद्घाटन देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज के संस्थापक डा. कमरुज्जमा कुरैशी ने फीता काटकर डा. अनुज गोयल ने शमा रोशन कर किया। दीप प्रज्जवलित वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेश सिंघल ने किया। 

    कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध गजल गायक एजाज अहमद व इनाम चिश्ती ने इश्क अगर एक तरफ हो तो सजा देता है, जब दोनों तरफ हो तो मजा देता है। हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह, सिर्फ इक बार मुलाकात का मौका दे दे और उम्र जलवों में बसर हो ये जरुरी तो नहीं, हर शब-ए-गम की सहर हो ये जरुरी तो नहीं आदि शानदार गजलें सुनाकर समा बांध दिया। जबकि नोएडा की गजल गायिका दीपा साहनी ने अपने मधुर आवाज में तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चांद निकला और इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं आदि गजलें सुनाई।

    इस बीच कलाकारों के बीच मुकाबला भी हुआ। जिसका दर्शकों देर रात्रि तक लुत्फ उठाया। अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि हाजी तसलीम कमाल व संचालन कार्यक्रम संयोजक सलीम कुरैशी ने किया। इसमें अंकित जैन, चौ. सुखपाल, अंसार मसूदी, मुमताज अहमद, सेठ श्याम कुमार अग्रवाल, धर्मपाल सिंह, मो. शाहनवाज, अली नवाज, मो. नवेद,अजय गर्ग, फिरोज गोड आदि मौजूद रहे।

    शिबली इकबाल

    Initiate News Agency (INA), देवबंद

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.