Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    लखीमपुर खीरी। गोला विधायक अरविंद गिरि ने कोरवघाट पुल के निर्माण हेतु किया भूमि पूजन।

    लखीमपुर खीरी। विकासपुरुष के नाम से लोकप्रिय विधायक अरविंद गिरि ने गोला विधानसभा के अमीर नगर से झाऊपुर मार्ग -कोरवाघाट पुल का निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। 4 मार्च 2021 को स्वीकृत 4 करोड़ 27 लाख की अनुमानित लागत का यह कार्य भूमि पूजन के साथ ही गोला विधानसभा के लिए एक उपलब्धि बना। विधायक ने अपने संक्षिप्त वार्ता में कहा कि गोला के वह विकास हेतु कटिबद्ध है। पूर्व प्रस्तावित कार्य जोकि चुनाव आचारसंहिता के कारण रुक गए थे अब प्रदेश में पुनः योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देशन में सुचारू रूप से संचालित हो गए है साथ ही नए विकासपूरक कार्यों व योजनाओ का प्रस्ताव तैयार के शासन में भेजे जा रहे है बहुत जल्द वह भी स्वीकृत हो जाएंगे।

    विधायक ने कहा कि अमीरनगर के दर्जनों ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जोकि गोला तहसील मुख्यालय जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी अब इस पुल के निर्माण से उन्हे गोला आने जाने में बहुत कम दूरी तय करनी पड़ेगी साथ ही पूर्व में इस रपटा पुल पर बरसात के माह में दुर्घटनाएं होती थी उनसे भी क्षेत्रवासियों को सुरक्षा मिलेगी। शासन द्वारा हर योजना व विकासकार्यों को जनता तक पहुचाया जाना सरकार की प्राथमिकता है। 

    उक्त अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा, अवर अभियंता लोकनिर्माण विभाग राजेश वर्मा, कनिष्ठ अभियंता महेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि जवाहर वर्मा, राम शंकर शुक्ला, विजय शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुधीर गौतम पप्पू, जिला पंचायत सदस्य तौहीद खां, पप्पू प्रधान, रिंकू सिंह, संजय सिंह, अजीत पांडेय, संदीप शुक्ला, सिंघाड़ा सिंह, राम सिंह वर्मा, सोनू सिंह, काके, जय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

    शाहनवाज गौरी

    Initiate News Agency (INA), लखीमपुर खीरी

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.