Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    पलवल। हथीन में ईएएसआई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    पलवल। हथीन चौकी में तैनात ईएएसआई ने चौकी के कक्ष में जंगले से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना मिलने पर डीएसपी हथीन रतनदीप बाली मौके पर पहुंच गए। डीएसपी ने मामले की सूचना मृतक ईएएसआई सुरेश कुमार के परिजनों को दे दी है। आपको बता दें कि पलवल जिले में पुछले 6 महीने के अंदर 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। 

    पलवल जिले में पुलिसकर्मियों की आत्महत्या और संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला हथीन सहर की चौकी से सामने आया है जहां ईएएसआई सुरेंद्र कुमार रात गश्त पर था और सुबह करीब चार बजे गश्त से वापस आकर चौकी में बने अपने कक्ष में आराम करने के लिए चला गया था। जिसके बाद सुबह करीब साड़े दस बजे पुलिस को सूचना मिली की ईएएसआई ने अपने कक्ष में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही डीएसपी रतनदीप बाली व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को रेवाडी दे दी थी।

    हथीन चौकी इंचार्ज टेकसिंह ने बताया कि शव को फंदे से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल भिजवा दिया है। मामले की जाँच चल रही है अभी आत्महत्या के के कारणों का पता नहीं चला है

    आपको बता दें कि पलवल जिले में जिले बहीन थाना में 13 दिसंबर 2021 को जिला नूंह के रीगड गांव निवासी एएसआई ईकबाल ने थाने के पास बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद पलवल सहर में हथीन गेट चौकी में 25 फरवरी 2022 को नया गांव फजलपुर निवासी रंजीत सिंह तेवतिया ने चौकी के कक्ष में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

    इसके अलावा  दो पुलिसकर्मियों की पुलिस लाईन में संदिगध हालत में मौत हो चुकी है। जिससे पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगने लगा है कि कानून के रक्षक जिनके कंधों पर आम आदमी की सुरक्षा का जिम्मा होता है यदि पुलिसकर्मी खुद ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो फिर आम आदमी का क्या होगा आखिर ये पुलिसकर्मी काम के तनाव में आत्महत्या कर रहे हैं या फिर इनकी मौत के पीछे कोई और कारण है यह पुलिस विभाग के लिए चिंता और मंथन करने का विषय है। 

    ऋषि भारद्वाज

    Initiate News Agency (INA), पलवल 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.