कानपुर। सेना भर्ती समेत अन्य भर्ती न होने पर युवाओं ने किया धरना प्रदर्शन।
कानपुर। सरसौल . भारत माता के वीर सपूत थे, श्यामलाल गुप्त 'पार्षद', जी जिन्होंने आजादी के आंदोलन के दौरान क्रांतिवीरों में अपने गीतों के माध्यम से नया जोश भरने का काम किया और राष्ट्र को झंडा गीत दिया। उनके प्रतिमा स्थल पर आँज सैकड़ों युवाओं ने बेरोज़गारी व सरकारी भर्तियों में विलंब को लेकर देश के युवाओं की तरफ से भारत बंद का आवाहन किया। जिसके समर्थन में पूरे क्षेत्र के सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं द्वारा पार्षद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी मांगों को मीडिया के साथियों के सामने रखा।
सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना भारत के तमाम युवाओं का सपना होता है इसके लिए देश के लाखों युवा कड़ी मेहनत से तैयारी करते हैं। देशभर से तमाम युवाओं की सेना में भर्तियों के परिणामों नियुक्तियों में देरी हुआ भर्ती रैली से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की तरफ आपका एवं सरकार का ध्यान आकर्षित करें। इस भर्ती से जुड़े युवाओं का कहना है कि इनरोलमेंट लिस्ट जारी करने की तिथियों को आगे पीछे किया जा रहा है।
लाखों युवा दौड़ नियमित व्यायाम एवं अन्य माध्यमों से सेना भर्ती की तैयारी में लगे हैं । लेकिन कई सालों से सेना की भर्ती नहीं आई सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा परेशान हैं । सेना में खाली पड़े लाखों पद भरने के लिए अविलंब भर्ती निकाली जाए और सभी भर्ती केंद्रों पर भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाए।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर