कानपुर। गुटैया बाजार रावतपुर व्यापार मण्डल का विस्तार अतिशीघ्र होगा।
कानपुर। गुटैया बाजार रावतपुर व्यापार मण्डल के निर्वाचित अध्यक्ष हरीप्रसाद कुशवाहा ने व्यापार मण्डल का विस्तार करने की प्रक्रिया बजार के प्रमुख दुकानदारों एवं संरक्षक मण्डल की राय से वर्तमान व्यापार मण्डल में पुर्नगठन कर नये दुकानदारों को सम्मिलित करके व्यवसायवार सभी प्रकार के व्यापार कर रहे व्यापारियों से विभिन्न प्रकार के व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के दो-दो या तीन-तीन प्रतिनिधि चयनित करके उनकी सहमति से नए पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा।
नए व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों में युवा वर्ग एवं महिला समाज के लोगों को वरीयता के साथ समाहित किया जायेगा। यह कार्य सक्रिय व्यापारी नेता व व्यापारी भाइयों के सहयोग एवं सहमति से अतिशीघ्र किया जायेगा।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर