Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। रेलवे कोपरेटिव बैंक का डेलीगेट का चुनाव जीते नरेंद्र त्यागी का हुआ अभिनंदन

    शाहजहांपुर। नॉर्थरन रेलवे रिटायर्ड मेंस वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा नरमु कार्यलय पर हुए अभिनंदन समारोह में एसोसिएशन के महामंत्री शरद राही ने अपने सम्बोधन में कहा कि 1886 में सथापित इस बैंक 106 वर्षों से एन आर एम यू का  ही प्रवंध तंत्र काम रहा है उन्होंने अपने चुनाव की यादें ताज़ा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में दो बार चुनाव लड़ा और एक बार पूरे मंडल में सबसे अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल कर शाहजहांपुर का नाम मंडल के ऐतिहासिक पटल पर अंकित किया। 

    कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि त्यागी ने इस त्रिवर्षीय सत्र में जीत  हासिल करके परम्परा का यथावत रखा। धन्यवाद संबोधन में यूनियन के शाखा मंत्री व बैंक डेलीगेट नरेंद्र त्यागी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज मुझे रेलवे के बुजुर्ग सम्मानित वर्ग ने जो आशीर्वाद दिया है वो मेरे रेलवे के राजनीतिक क्षेत्र की अमूल्य निधि है। 

    एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव,महामंत्री शरद राही,कोषाध्यक्ष एस पी चावला समेत समस्त पदाधिकारियों ने नरेंद्र त्यागी का माल्यार्पण व अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया ।समारोह के अंत में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा से फ़ोन पर वार्ता कर नरेंद्र त्यागी को बैंक का डिरेक्टर बनाये जाने की मांग रखते हुए बैंक के प्रबंध तंत्र में शाहजहांपुर को भी प्रीतिनिधित्व देने का अनुरोध किया।

    समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने व संयोजन कोषाध्यक्ष एस पी चावला ने किया संचालन महामंत्री शरद राही ने किया व सफलता में विशेष सहयोग युवा समाज सेवी प्रदीप कुमार मिश्रा रहा। आभार कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

    समारोह में प्रमुख रूप अध्यक्ष प्रमोद कुमार,कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव,महामंत्री शरद राही, कोषाध्यक्ष एस पी चावला, उपाध्यक्ष एस सी बाजपेई एन सी बोस समेत यूनाइटेड फ्रंट ऑफ डिस्ट्रिक्ट ट्रैड यूनियन के अध्यक्ष विनय गुप्ता, ओ सी एफ़ के चंद्रेश सक्सेना राम नरेश गुप्ता व राम हरि मिश्रा, राकेश मिश्रा, गोविंद राम,गिरधारी राम,अवधेश गुप्ता, जगमोहन लाल उपस्थित रहे ।

    फ़ैयाज़ उद्दीन 

    Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.