सीतापुर। मन्दिर की संपत्ति को मन्दिर में लगाने व टूटी हुई मूर्तियों को सही करने हेतु बाबा ने लगाई अग्नि समाधी।
सीतापुर। पिसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठाकुरेपुर में60 वर्ष पुराने ठाकुर द्वारा में रखी मूर्ति के दो खंड हो जाने पर बाबा में आक्रोश व्याप्त होने के बाद बाबा ने अग्नि समाधि लगा ली ठाकुरपुर के ही निवासी राम औतार, सुरेश व प्रधान पति प्रीतम सिंह आदि सैकड़ो ग्राम वासियो ने बताया कि मन्दिर की भव्य स्थापना करीब 60 वर्ष पूर्व हुई थी इस मन्दिर में राम जानकी के नाम पर 88 बीघे जमीन लगाई गई थी परन्तु संरक्षमे जिसे रखा गया था उनके द्वारा 3 से 4 वर्ष तक पूजा अर्चना की गई परंतु अब कुछ दबंगो द्वारा उसको अपनी निजी सम्पति बताकर हडपने का प्रयास किया जा रहा है मन्दिर में गाँव के ही बुजर्गो द्वारा राम जानकी मन्दिर मे दान स्वरूप में लगाई गई जमीन का सारा धन मन्दिर में लगना चाहिए परन्तु मन्दिर में पूजा अर्चना के बजाए मन्दिर को कुछ मूर्तिया दो टुकड़ों में पड़ी है और सबसे अहम बात तो यह है कि जहाँ पर मूर्तियों की स्थापना की गई थी वहाँ की मूर्ति चोरी करके दूसरी जगह पर पहुचा दी गयी गांव के ही निवासी रामौतार का कहना है कि यदि मन्दिर एक जगह से उठाकर दूसरी जगह पहुचाया गया होता तो अयोध्या मे बने मन्दिर को दूसरी जगह क्यो नही पहुचा दिया गया जब कि बाबा रघुपति दास महात्यागी का कहना है कि मन्दिर की सम्पति को मंदिर में ही लगाया जाए नही तो हम इसी तरह धूनी रमाये रहेगे और इन दबंगो को भगवान की सम्पति पर कब्जा नही करने देंगे।
बाबा का यह भी कहना है कि हमारे द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर,उप जिलाधिकारी महोली SO पिसावां, व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भी रजिस्ट्री द्वारा पत्र भेजा गया है। परन्तु अभी तक दबंगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।अब देखना यह है कि क्या बाबा को मिलेगा न्याय या फिर जमीन पर चलेगा दबंगो का राज होगा।
संदीप चौरसिया
Initiate News Agency (INA), तहसील मिश्रिख, सीतापुर