शाहजहाँपुर। ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में खुली बैठक का आयोजन किया गया।
शाहजहाँपुर। ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में खुली बैठक का आयोजन किया गया। मंगलवार को ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पंचायत की बैठक हुई। जिसमें सभी ग्राम वासियों ने भाग लिया। तमाम विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, आवास, शौचालय, स्वच्छता संबंधी सभी बातों पर ग्राम में जल व्यवस्था, रोशनी व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था आदि सभी विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
वही ग्राम के 48 अपात्र परिवारों ने अब आगे से राशन लेने से मना कर दिया। एवं फार्म भरकर प्रधान के पास जमा कर दिया और कहा कि हम अपनी स्वेच्छा से अपने आपको अब अपात्र घोषित कर रहे हैं। ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता ने बताया कि सभी अपात्र व्यक्ति राशन, पेंशन आदि कटवा दें, जिससे कि पात्रों को सुचारू रूप से लाभ मिलता रहे। ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता के साथ ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार, रोजगार सेवक लड्डन अली, ग्राम पंचायत मित्र अनुज मिश्रा समेत सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर