पीलीभीत। जिलाधिकारी ने देवीपुरा गौशाला का किया औचक निरीक्षण।
पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने देवीपुरा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निराश्रित पशुओं हेतु चारा व्यवस्था, पीने के पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की गौशाला में 569 निराश्रित गौवंशों को आश्रित किया गया है। इस दौरान कुछ गौवंशों के ईयर टैगिंग न पाये जाने पर उप पशु चिकित्साधिकारी का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा भूसा कक्ष में भूसे की उपलब्धता का जायजा लिया गया। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गौशाला में गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध है और दान द्वारा भी 134 कुन्तल भूसा प्राप्त हुआ है। हरे चारे के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि नैपियर व चारी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत गौवंशों के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत से अन्य केयर टेकर की नियुक्ति करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जो पशु दुर्घटना से चोटिल होकर गौशाला लाये जाते हैं उनके स्वास्थ्य की विशेष ध्यान रखते हुये नियमित दवाई दी जाये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था व पशुओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु उप चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अन्य ग्राम पंचायतो में उपजिलाधिकारी से समन्यव स्थापित करते हुये भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कर नई गौशाला खोली जाये।
इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कुंवर निर्भय सिंह
Initiate News Agency (INA), पीलीभीत