बलिया। पैट्रोल पम्प पर कार्यरत सभी कर्मचारियों का सत्यापन अवश्यक करा लें:- विजय त्रिपाठी
बलिया। अपर पुलिस अधीक्षक बलिया विजय त्रिपाठी द्वारा जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ की गयी मीटिंग, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशपुलिस लाइन बलिया के आर.डी त्रिपाठी हाल में अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी द्वारा जनपद के समस्त पैट्रोल पम्प मालिकों के साथ पैट्रोल पम्पों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मीटिंग की गयी।
जिसमें पैट्रोल पम्प मालिकों को मुख्यतः कहा गया कि
★सभी पैट्रोल पम्पों पर सीसीटीवी जरूर लगा हो।
★सीसीटीवी का बैकप रखा जाए ।
★सीसीटीवी को समय समय पर देखा जाए व कोई संदिग्ध प्रतीत हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें
★पैट्रोल पम्प पर कार्यरत सभी कर्मचारियों का सत्यापन अवश्यक करा लें ।
★फायर एक्टिंग्यूशर (अग्नि रोधक) अवश्य रखें ।
★कैश वैन की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाय ।
★इमरजेन्सी एलार्म को समय समय पर चेक करते रहें कि खराब तो नही हुआ, अलार्म सक्रीय हो
★साइबर अपराधों पर रोक लगाने हेतु चर्चा की गयी व आवश्यक निर्देश दिए गये ।
सैय्यद आसिफ़ हुसैन जै़दी
Initiate News Agency (INA), बलिया