कासगंज। पालेज की रखवाली कर रहे किसान की नृमम हत्या
- ईंटो से कुचलकर उतारा किसान को मौत के घाट,
- मृतक किसान का नाम बताया जा रहा है कालीचरन
- किसान की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल,
- गंंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के चिना नगला का मामला।
कासगंज। जनपद में पालेज की रखवाली करने के लिए खेत पर सो रहे एक अधेड किसान की ईंटों और पत्थरों से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अंततः परीक्षण के लिए भेजकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।हत्या की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, तो वहीं मृतक के परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।
![]() |
रोहन प्रमोद बोत्रे ( एसपी कासगंज ) |
चारपाई पर खून से लथपथ पडा शव गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव चिना नगला निवासी 50वर्षीय कालीचरन पुत्र वेदराम का है।जानकारी के मुताबिक कालीचरन अपने खेत पर पालेज की रखवाली करने के लिए रोजाना की तरह मंगलवार की रात भी सोने के लिए गया था, जहां रात्रि में हत्यारों ने चारपाई पर सोते वक्त ईंटो और पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। सुबह जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही गंजडुंडवारा कोतवाली इंस्पेक्टर अनूप भारतीय और सीओ आरके तिवारी मौके पर पहुंच गये और साक्ष्यों को मौके से इकट्ठा कर हत्यारों की खोजबीन शुरु कर दी है, तो वहीं शव को अंततः परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है।
उधर घटनास्थल को लेकर एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला चिंता में एक बृद्ध की हत्या की गई है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौका मुआयना कर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी हैं, उन्होंने कहा जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
अतुल यादव
Initiate News Agency (INA), कासगंज