आगरा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किये आदेश, स्कूल को वापस करनी होगी एडमिशन फीस।
आगरा। पिछले दिनों दयालबाग स्थित श्री राम सेंटेनियल स्कूल का मामला जोर शोर से उछला था, न्यू एडमिशन के अभिभावकों द्वारा स्कूल फीस में वृद्धि होने पर अभिभावकों ने अपना एडमिशन निरस्त करने की बात कही थी लेकिन इस स्कूल में उनकी एडमिशन फीस वापस करने से मना कर दिया था जिसको लेकर प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (टीम पापा) के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन द्वारा स्कूल की कार्यशैली का विरोध करते हुए थाना न्यू आगरा और शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई थी और लगातार अभिभावकों की एडमिशन फ़ीस वापसी के लिये प्रयास कर रहे थे।
इस पर संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने श्री राम सेनेटियल स्कूल को आदेश देते हुए निर्देशित किया है जो अभिभावक अपना एडमिशन निरस्त करना चाहते हैं उन की एडमिशन फीस वापस कर दी जाए, दीपक सिंह सरीन ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसेअभिभावकों की जीत बताया है और कहां है कि यदि इसी तरह अभिभावक एकजुट होकर गलत का विरोध करेंगे तो शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मनमानी करने वाले स्कूलों पर अंकुश लग सकता है।
Initiate News Agency (INA),आगरा