शाहजहांपुर। शुबी मेकअप स्टूडियो का जागृत प्रसाद ने फीता काटकर किया शुभारंभ
शाहजहांपुर। सदर बाजार थाना क्षेत्र के समीप शुबी मेकअप स्टूडियो का आज पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद के पुत्र जागृत प्रसाद ने शुबी मेकअप स्टूडियो का फीता काटकर शुभारंभ किया। मेकअप स्टूडियो स्वामी अब्दुल शरीफ ज़ुल्फ़िकार खान शुबी खानम ने आए हुए मुख्य अतिथि का फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। मेकअप स्टूडियो स्वामी शुबी खानम ने बताया कि हमारे यहां केवल महिलाओं के लिए फेशियल वैक्स थ्रेडिंग ब्राइडल मेकअप बॉडी इंगेजमेंट मेकअप बॉडी सेफ्टी हेयर स्ट्रेटनिंग हेयर स्पा हेयर स्मूथिंग हेयर कटिंग हेयर रिबॉन्डिंग हेयर कट चाइल्ड सहित तमाम प्रकार की सुविधा उपलब्ध है।
इस अवसर पर अब्दुल शरीफ जुल्फिकार खान शुबी खानम फैज अहमद कासिम रजा तबरेज खान अब्दुल फरीद शकील मंसूरी अब्दुल कदीर रिजवान अहमद मेराज कुरेशी अब्दुल रफीक मोहम्मद आमिर डॉक्टर मेराज उर्फ शानू डॉ तौहीद डॉ मोहम्मद आमिर आदि लोग मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर