Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहॉपुर। रांउड टेबल ने भीषण गर्मी में तरबूज जूस वितरण किया।

    शाहजहॉपुर। रांउड टेबल (SRT 298) ने भीषण गर्मी में राहत के लिए तरबूज जूस वितरण किया। शहर में 11 मई को शाहजहांपुर राउंड टेबल इंडिया द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण गर्मी से राहत के लिए शिविर का आयोजन कर राहगीरों को तरबूज जूस वितरण किया गया। जिसमें रांउड टेबल इण्डिया के सदस्यों द्वारा बढ़-चढ कर हिस्सा लिया गया और आने जाने वाली गाडियां को रोक रोक कर व रहागीरो को तरबूज जूस पिलाया गया। काफी संख्या में लोगो ने तरबूज जूस का आन्नद लिया। 

    इस अवसर पर रांउड टेबल इण्डिया के नेशनल प्रेसिडेंट मौर्य फिलिप व एरिया चेयरमैन टी.आर. परमप्रीत सिंह सलूजा का आगमन में मि. ईडली में राउंड टेबल के टेबल चेयरमैन मोहित चिनारिया व एरिया कनविरियर शिवम अग्रवाल द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर शाहजहॉपुर राउंडटेबल के नेशनल प्रेसिडेंट मौर्य फिलिप ने बताया कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। रांउड टेबल इण्डिया समाज के उत्थान की दिशा में काम करने वाला एक सामाजिक संगठन है। 

    हमारा आदर्श वाक्य ज्ञान को शिक्षित करना है। हम साल भर अनेक शहरों में विभिन्न सामाजिक गतिविधियाँ को करते रहते हैं। इस अवसर पर टेबल चेयरमैन मोहित चिनारिया, एरिया कनविरियर शिवम अग्रवाल, बलवीर माटा, पारस सचदेव, प्रतीक रस्तोगी, सचिन ग्रोवर, सिद्धार्थ गोयल, लेडीज सर्कल चेयरपर्सन  सी.आर. शुभा चिनारिया, पूजा अग्रवाल, अनु माटा आदि उपस्थित रहे।

    फ़ैयाज़ उद्दीन 

    Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.