कन्नौज। स्पेशल स्टोरी, गैंगेस्टर ने कोतवाली में किया समर्पण।
कन्नौज। खाकी के खौफ के चलते एक गैंगेस्टर ने कोतवाली में समर्पण कर दिया। गैंगेस्टर अपने नाना के साथ पेट पर तख्ती टांग कोतवाली पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। समर्पण करने वाले शातिर गैंगेस्टर को डर था कि कहीं पुलिस उसका एनकाउंटर न कर दे।
कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली में तख्ती डालकर खड़ा यह युवक यहां का शातिर गैंगेस्टर नसीम है। नसीम पर कोतवाली में अपहरण सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस कई दिन से नसीम के गांव में दबिश दे रही थी। पुलिस के खौफ के चलते आज वह तख्ती पर " मुझे गोली न मारो, मैं समर्पण कर रहा हूँ" लिखवाकर कोतवाली पहुंच गया। यहां वह खुद को पुलिस के हवाले करते हुये जान की भीख मांगता नजर आया। गैंगेस्टर नसीम के सरेंडर करने के बाद पुलिस उसके बाकी साथियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है।
रहीश खान
Initiate News Agency (INA), कन्नौज