देवबंद। जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता बच्चे लखनऊ में खेलेगें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता।
देवबंद। नगर के आर कें पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय कराटें प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के अधिकारियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
कराटें प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी तथा अतिथिगण |
इस अवसर पर एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि आज के दौर में अच्छे खेलों से सुनहरा भविष्य बनाया जा सकता है और सभी बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार खेलो में भाग लेना चाहिए। एडीशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है मस्तिष्क तेज होता है और बिमारियां पास नही आती। उन्होने कहा कि पूरी दुनिया में अच्छे खिलाडियों का बहुत मान सम्मान होता है। कहा कि अच्छे खेल से अपने परिवार व देश का नाम रोशन किया जा सकता है। प्रतियोगिता के आयोजक अन्तराष्ट्रीय कराटें कोच बंसत उपाध्याय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रर्दशन करने वाले खिलाडियों को आगामी दिनो में लखनऊ मे होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी कला दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। इस मौके पर आर के पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रशांत अग्रवाल, चैयरमेन राजेश चैहान, वाइस चैयरमेन कुलदीप सिंह राणा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में जज के रूप में मनोज कुमार, नीरज सैनी, निखिल कुमार, सुमित कुमार गौतम, कार्तिक कुमार, रैफरी के रूप में बंसत उपाध्याय ने अपने दायित्वों को निभाया।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद