Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    लखीमपुर खीरी। साइबर के बढ़ते अपराधों को लेकर जागरूकता अभियान।

    लखीमपुर खीरी। जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में जिले में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों को रोकने के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के चलते जिले के पलिया कोतवाली क्षेत्र में सिओ के निर्देश पर पलिया कोतवाली प्रभारी सैय्यद अहमद अब्बास ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर ज पलिया नगर के मेला सिंह चौराहे पर पहुंचकर साइबर अपराध से बचाव से संबंधित संचालित की जा रही योजनाओं के संबंध में जनता को जागरूक किया। 

    सैय्यद अहमद अब्बास(एस एच ओ पलिया)

    जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग द्वारा संचालित सभी हेल्प लाइन नंबरो के संबंध में जागरुक किया जा रहा है।

    यदि किसी के साथ भी साइबर अपराध के घटित होने पर या आकस्मिक रुप से खाते से पैसा निकल जाने के संबंध में तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर 155260 पर व ई मेल आईडी  www.sybercrime.gov.in  अपनी शिकायत दर्ज करायें। यदि शिकायत 72 घंटों के अंदर दर्ज कराते है तो कटी हुई धनराशि सुरक्षित हो जाती है और वापस शिकायतकर्ता के खाते में मिल जाती है, साथ ही अब कोतवाली में भी साइबर अपराध को रोकने के लिए एक हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है जहां पर भी जाकर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं,साथ ही किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपना एटीएम नंबर ओटीपी न बताने के संबंध में जागरुक किया गया।

    शाहनवाज गौरी

    Initiate News Agency (INA), लखीमपुर खीरी

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.