सम्भल। ई-रिक्शा संचालकों पर परिवहन महकमे की सख्ती।
सम्भल। सड़कों पर बेलगाम तरीके से दौड़ रहे हजारों ई-रिक्शा संचालकों पर परिवहन महकमे की सख्ती देखने को मिली है। एआरटीओ ने ई-रिक्शा चालकों से ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने अवैध ई-रिक्शा संचालकों और डीलर्स के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बेलगाम ई-रिक्शाओं पर नियंत्रण को एआरटीओ अमरीश कुमार सम्भल शहर इलाके में आज सड़कों पर दिखे। जहां अवैध ई-रिक्शा चालकों को उन्होंने अपने ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया। एआरटीओ ने कहा कि जितने ई-रिक्शा चल रहे हैं उसके मुकाबले रजिस्ट्रेशन बेहद कम ह़ै। वहीं उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद नगर पालिका उन्हें रूट देगी जहां वे चल सकेंगे। अवैध ई-रिक्शा चलाने पर उन्होंने चालक और ई-रिक्शा डीलर के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
अमरीश कुमार, एआरटीओ
आपको बता दें कि अकेले सम्भल शहर इलाके में सिर्फ 500 करीब रजिस्टर्ड ई-रिक्शा हैं जबकि सड़कों 20000 करीब ई-रिक्शा सड़क पर दौड़ रहा है। नाबालिग बच्चे और दिव्यांग भी ई-रिक्शा चलाते देखे जा सकते हैं। जिनसे दुर्घटनाएं होती हैं जाम लगता है रिक्शाचालकों की रोटी भी अवैध ई-रिक्शा ने छीन ली है।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल