कानपुर। वैश्य महासंगठन ने छावनी परिषद के सीईओ को भामाशाह प्रतिमा स्थापना एवं चौराहे के नामकरण के लिए ज्ञापन सौंपा।
कानपुर। वैश्य महा संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने विश्व पटल पर दानवीरता और त्याग के पर्याय महाराज भामाशाह जी कि स्मृति महिमा मंडन में छावनी स्थित पनचक्की चौराहे पर उनकी प्रतिमा स्थापना , चौराहे का उनके नाम पर नामकरण एवं सौंदर्यकरण के अनुरोध के साथ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अनुज गोयल जी को अनुरोध ज्ञापन प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ ने कहा की महाराज भामाशाह आज सम्मान और गौरव का प्रतीक हैं और महासंगठन वर्तमान पीढ़ी को महान पूर्वजों के जीवन और प्रताप से परिचित कराने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर गोयल ने आश्वासन दिया की अगली बोर्ड बैठक में इस विषय को उठाया जाएगा और निर्णय से अवगत कराया जाएगा ।
प्रतिनिधिमंडल में सिद्धार्थ काशीवार , पवन गुप्ता , अभिमन्यु गुप्ता , गुरु प्रसाद गुप्ता , अशोक गुप्ता , सत्य कुमार गुप्ता , मनु अग्रवाल , जय गुप्ता, जोयेश किशोर अग्रवाल , मयूर जयसवाल , दीपक गुप्ता , विजय महेश्वरी , विराट गुप्ता , अजय शीलू , जितेंद्र इत्यादि उपस्थित थे।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर