पलवल। उदयभान ने कहा की जमीन से मेरा कोई लेना देना नहीं।
पलवल। होडल में आज हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा की 200 एकड़ जमीन से मेरा कोई लेना देना नही है। उन पर जो आरोप लगाया है वह बेबुनियाद है । उदयभान ने कहा की भाजपा सरकार 200 एकड़ में से दो एकड़ जमीन दे दे और बाकी जमीन भाजपा अपने पास रख ले। उदयभान ने कहा की उनकी छवि को खराब किया जा रहा है और वह मान हानि का केस दर्ज कराएंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पर होडल में पंचायत की 200 एकड़ जमीन को अपने चहेतों के नाम करवाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को इस मामले की शिकायत की गई है और गृह मंत्री के द्वारा इस मामले की जांच जिला उपायुक्त को सौंपी गई है।
![]() |
उदय भान, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस हरियाणा |
हरियाणा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पर विधायक रहते हुए पंचायत की 200 एकड़ जमीन को अपने चहेतों के नाम करवाने का आरोप लगा है और यह आरोप एक शिकायतकर्ता ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को अंबाला में लगे उनके खुले दरबार में शिकायत देकर लगाया है और इस मामले की जांच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर जिला उपायुक्त पलवल को सौंप दी गई है साथ ही अनिल विज ने शिकायतकर्ता को यह भी आश्वासन दिया है कि बिना किसी पक्षपात के कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष बनते ही उनकी छवि को खराब करने के लिए भाजपा के नेता यह साजिश रच रहे हैं लेकिन इसमें वह कभी कामयाब नहीं होंगे उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने पंचायत की दूसरी कर जमीन को अपने चहेतों के नाम कराया है तो पिछले 8 सालों से हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व की सरकार है वह चुप क्यों बैठे थे उन्होंने कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा को अपना वोट बैंक खिसकता हुआ दिखाई दे रहा है इसीलिए इस तरह की साजिश रची जा रही है उनकी छवि को खराब किया जा रहा है और उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी शिकायत करता है उस पर मानहानि का केस करेंगे जिसके लिए उन्होंने वकील को भी नियुक्त कर दिया है।
ऋषि भारद्वाज
Initiate News Agency (INA), पलवल